Aadhar Card Online Download Kaise Kare 2025 | Download Adhar Card Without OTP

WhatsApp Page Join Now

Aadhar Card Online Download

Aadhar Card Online Download का तरीका

कभी भी अगर आपको आधार कार्ड की अकस्मात जरूरत पड़ जाए तो कैसे आप अपने Aadhar Card को इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हो, यहां पर आपको लेटेस्ट प्रोसेस बताने वाला हूं।

जहां पर आपके आधार कार्ड से अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी आप अपने Aadhar Card की जो कॉपी है इसे डाउनलोड कर पाओगे।

Play Store से आधार एप्लीकेशन डाउनलोड करना

1. इसके लिए सबसे पहले तो आपको Play Store पे आना है।

2. यहां पर आपको आधार की एक नई मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेनी है।

3. जिसके लिए आपको सर्च करना है आधार, तो कई सारी एप्लीकेशन आएंगी।

4. इसमें आपको आधार करके एक नई एप्लीकेशन बीटा करके है इसे आपको डाउनलोड कर लेना है।

फेशियल ऑथेंटिकेशन और एप्लीकेशन सेटअप

इस एप्लीकेशन के अंदर फेशियल ऑथेंटिकेशन का जो फीचर है वह ऐड कर दिया गया है।

जिसमें कि आपके आधार कार्ड से अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी यहां पर अपने आधार कार्ड की जो कॉपी है डाउनलोड कर सकते हो।

एप्लीकेशन को फर्स्ट टाइम आप ओपन करोगे।

कुछ यहां पर परमिशन अलऊ करने के लिए बोला जाएगा जिनको अलऊ कर देना है और नेक्स्ट के टैब पे क्लिक करना है।

आधार नंबर दर्ज कर कंटिन्यू करना

अब यहां पर एंटर आधार नंबर के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे। आई एम रेडी विद माय आधार के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे।

अपना जो 12 डिजिट का आधार नंबर है यहां पर हमें दर्ज करना है और कंटिन्यू के ऑप्शन पे क्लिक करना है।

टर्म एंड कंडीशंस को रीड करने के लिए स्क्रॉल करना है।

[ Ration Card New Update 2025 ]

आई एग्री की टैब पे क्लिक करना है। प्रोसीड की टैब पे क्लिक करना है।

मोबाइल नंबर लिंक न होने पर भी डाउनलोड की सुविधा

यहां पर बताया जा रहा है कि अगर आपके Aadhar Card से आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या फिर लिंक था वह खो चुका है तब भी आप यहां पर इस एप्लीकेशन को यूज़ कर सकते हो।

लेकिन लिमिटेड सर्विसेज मिलती हैं। लेकिन आधार आपका डाउनलोड हो जाएगा।

SIM Selection और Authentication

  • प्रोसीड टू सेलेक्ट सिम के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
  • सिम सेलेक्शन को लेकर सवाल आ सकते हैं कि क्या Aadhar Card से सिम लिंक होना चाहिए? नहीं दोस्तों।
  • कोई दूसरा भी घर का मोबाइल नंबर है तो भी यूज़ कर सकते हो।

इसके बाद एक ऑटोमेटिक मैसेज सेंड होगा वेरीफाई करने के लिए।

Face Authentication करके आधार डाउनलोड करना

  • कंटिन्यू टू फेस ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन पे क्लिक करना है। अब आपको अपना चेहरा स्कैन करना है।
  • चेहरे के माध्यम से स्कैनिंग हो जाएगी। यहां पर सर्कल के अंदर अपना चेहरा रखना है और आंखें ब्लिंक करनी हैं।
  • कोई सनग्लासेस या फेस मास्क नहीं होना चाहिए।

ऑथेंटिकेशन होने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करना है। अब एक पिन सेट करना है। इसे कंफर्म करना है।

Aadhar Card प्रीव्यू और शेयर ऑप्शन

अब यहां पर एक क्वार कोड मिलेगा। यहां एक छोटा सा आधार प्रीव्यू भी दिखेगा जो स्क्रीनशॉट के रूप में भी रखा जा सकता है।

शेयर आईडी के ऑप्शन में तीन तरीके से आधार शेयर कर सकते हो—सेलेक्टिव शेयर, कंप्लीट आधार शेयर, और डाउनलोड आधार।

PDF Aadhar Card Download करना

  • डाउनलोड आधार के ऑप्शन पे क्लिक करने पर एक पासवर्ड की जरूरत होगी।
  • पासवर्ड आपके नेम के फर्स्ट फोर लेटर और डेट ऑफ़ बर्थ के ईयर से बनेगा।
  • आधार की कॉपी फोन में डाउनलोड हो जाएगी। यह कॉपी कहीं पर भी शेयर और प्रिंट की जा सकती है।

PVC कार्ड की सलाह

वैसे आधार कार्ड का पीवीसी कार्ड मात्र ₹50 में घर पर भी मंगा सकते हो और वो काफी ड्यूरेबल होता है जिसमें सिक्योरिटी फीचर्स भी होते हैं।

  1. अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो क्या आधार डाउनलोड हो सकता है?

    हां, आधार एप्लीकेशन में फेशियल ऑथेंटिकेशन के जरिए आधार डाउनलोड कर सकते हो।

  2. आधार डाउनलोड का पासवर्ड क्या होता है?

    पासवर्ड आपके नेम के फर्स्ट फोर लेटर और डेट ऑफ़ बर्थ के ईयर से बनता है।

  3. क्या दूसरे मोबाइल नंबर से भी आधार डाउनलोड हो सकता है?

    हां, आधार से लिंक ना होने पर भी कोई दूसरा नंबर यूज़ करके डाउनलोड कर सकते हो।

  4. क्या आधार कार्ड की PDF मान्य होती है?

    हां, PDF आधार को प्रिंट करके कहीं पर भी लगा सकते हो और यह मान्य दस्तावेज है।

  5. क्या बच्चे का आधार भी इसी तरीके से डाउनलोड हो सकता है?

    हां, माइनर बच्चों का आधार भी हेड ऑफ फैमिली के थंब या फेस ऑथेंटिकेशन से डाउनलोड हो सकता है।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment