Aadhaar New Update
1 नवंबर से लागू होने वाले Aadhaar New Update
आज हम बात करने वाले हैं 1 नवंबर से लागू होने वाले Aadhaar New Update के बारे में। मीडिया में इसे एक त्यौहार की तरीके से मनाया जा रहा है।
हर जगह पर आपको यही हेडलाइन देखने को मिलेगी कि 1 नवंबर से आप घर बैठे ही अपने आधार के अंदर नेम, पता या फिर जन्मतिथि हो, मोबाइल नंबर हो, आप अपडेट कर सकोगे। लेकिन इसकी सच्चाई क्या है?
UIDAI की फीस में हाल के बदलाव
सबसे पहले तो आपको बता दूं कि अभी हाल के अंदर UIDAIने अपनी कुछ फीस के अंदर बदलाव किए हैं।
जिसमें कि अगर आप अपने आधार के अंदर नेम, डेट ऑफ बर्थ या फिर एड्रेस के अंदर करेक्शन करना चाहते हो, मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हो, तो इसकी जो फीस पहले पड़ती थी, वह मात्र ₹50 थी।
जिसे अब UIDAI ने बढ़ा करके ₹75 फीस कर दिया है।
तो अगर आप अब आगे से करेक्शन करते हो, तो इसके लिए आपको ₹75 चुकाने होंगे।
बायोमेट्रिक अपडेट की नई फीस
साथ ही में बायोमेट्रिक अपडेट अगर आप कराते हो जैसे कि अपनी फोटो को आप चेंज कराते हो, अपनी फिंगरप्रिंट अपडेट कराते हो,
आई स्कैन करवाते हो यानी कि आरिस अपडेट कराते हो तो इसके लिए पहले जो ₹100 लगते थे वह अब ₹125 पे करने होंगे।
बच्चों के लिए फीस का एग्जेंपशन
साथ ही में इसके अंदर कुछ लोगों को एग्जेंपशन भी दिया गया है। जैसे कि कोई बच्चे हैं जिनकी जो ऐज है वह कम है।
जैसे कि 5 साल से लेकर के 7 साल के बीच में आधार को अपडेट करने को UIDAI की तरफ से रेकमेंड किया जाता है।
इसी के साथ में 15 साल से 17 साल के बीच के बच्चे हैं उनको आधार अपडेट करने के लिए जरूर रखा गया है कि उनको अपडेट करना ही है।
[ Download Adhar Card Without OTP ]
तो ऐसे में इन बच्चों को कोई भी फीस पेमेंट करने की जरूरत नहीं है।
यानी कि 5 साल से लेकर के 7 साल के बीच में जो जरुरी अपडेट है वो अगर आप करते हो और साथ ही में 15 साल से लेकर के 17 साल के बीच में जो अपडेट होते हैं वो अगर आप करते हो तो इसके लिए आपको कोई भी फीस नहीं चुकानी होगी।
डॉक्यूमेंट अपडेट की फ्री सर्विस
आधार में डॉक्यूमेंट अपडेट जो कि अभी UIDAI की तरफ से रेकमेंड किया गया कि सारे ही आधार धारकों को कर लेना चाहिए।
जिनका जो आधार कार्ड है पिछले 10 साल पहले जारी हुआ है।
तो यह अपडेशन की जो प्रक्रिया है इसकी भी फीस आपको देने की जरूरत नहीं।
14 जून 2026 तक यह जो सर्विस है वह फ्री है। आगे चलकर के इसके लिए आपको पेमेंट करनी होगी।
एडिशनल एनरोलमेंट और होम एनरोलमेंट फीस
बाकी आधार नए बनाने के लिए कोई भी फीस नहीं लगती है। एनरोलमेंट पूरी तरीके से फ्री रहेगा।
एनरोलमेंट अगर आप घर बैठे कराते हो, होम एनरोलमेंट की जो सर्विस है वो अगर आप लेते हो तो इसमें आपको ₹700 की जो फीस है वह चुकानी होगी।
यह पर यूजर की रहेगी यानी कि जितने इनरोलमेंट होंगे अगर आप एडिशनल कोई इनरोलमेंट कराते हो तो ₹350 पर मेंबर एक्स्ट्रा देने होंगे।
1 नवंबर से घर बैठे अपडेट करने का दावा
अब हम बात करते हैं उस क्लेम की जो आपको हर न्यूज़ साइट पर अभी घूमता आपको मिलेगा।
जहां पर कहा जा रहा है कि आधार कार्ड के अंदर आपको नेम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर अपडेट करना है।
तो यह जो काम है आप घर बैठे कर सकते हो और ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि 1 नवंबर से यह जो सर्विस है लाइव हो चुकी है। अभी आप यह काम कर सकते हो।
UIDAI की ओर से कोई ऑफिशियल बदलाव नहीं
लेकिन इसकी सच्चाई क्या है? तो फिलहाल UIDAI ने अपने ऑफिशियल पोर्टल पर जहां से अपडेशन होता है ऐसा कोई फीचर रिवील नहीं किया है, ना ही कोई चेंजेस आपको देखने को मिलेंगे, ना ही यूआईडीएआई ने अपने Twitter हैंडल पर इसका कोई भी अनाउंसमेंट किया है।
गलत जानकारी फैलने का उदाहरण
तो अब आप कहोगे कि न्यूज़ वाले गलत जानकारी दे रहे हैं? तो ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा।
आपको याद होगा इससे पहले जब ऑपरेशन सिंदूर हो रहा था तो इन्हीं न्यूज़ वेबसाइट वालों ने ऐसी-ऐसी खबरें फैलाई थी कि आधा पाकिस्तान इंडिया ने कब्जे में ले लिया है।
तो इन लोगों के यह सब कुछ पॉसिबल है। वह तो काफी सेंसिटिव मैटर था। अभी यह तो इंटरनल मैटर है।
UIDAI के CEO का बयान और नई एप्लीकेशन
अब हम बात करते हैं कि आखिर सच्चाई क्या है? तो सच्चाई यह है कि UIDAI के जो सीईओ हैं श्री भुवनेश कुमार जी, इससे पहले उन्होंने एक पॉडकास्ट के अंदर ऐसा कहा था कि वह ऐसे एक टूल पर काम कर रहे हैं जिसमें लोग फेस ऑथेंटिकेशन से अपने मोबाइल नंबर को घर बैठे ही अपडेट कर पाएंगे।
जिसके लिए फेस आरडी की जो एप्लीकेशन है वह आ चुकी है। आधार की नई बीटा एप्लीकेशन भी आ चुकी है और इसी एप्लीकेशन के जरिए यह सारे काम होने वाले हैं।
मोबाइल नंबर अपडेट की स्थिति
एप्लीकेशन के अंदर भी फेस ऑथेंटिकेशन का जो फीचर है वह आ भी चुका है।
अभी अगर आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तब भी आप अपने आधार को लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हो।
उसके अंदर जो भी सर्विस हैं उनको आप इस्तेमाल कर सकते हो।
लेकिन मोबाइल नंबर को अपडेट करने की जो सर्विस है वो फिलहाल अवेलेबल नहीं है।
नाम और जन्मतिथि सुधार की भविष्य योजना
आने वाले दिनों के अंदर यानी कि नवंबर या दिसंबर के अंदर ऐसा कहा जा रहा है कि मोबाइल नंबर घर बैठे अपडेट किए जा सकेंगे।
लेकिन वर्तमान में यह जो सर्विस है अभी अवेलेबल नहीं है।
अब बात करते हैं नेम या फिर डेट ऑफ बर्थ को अपडेट करने को लेकर के नए रूल क्या होंगे? क्या इसके बारे में तैयारी है? तो बता दें यूआईडीए के सीईओ उन्होंने कहा था कि UIDAI अब कुछ ऐसे नए रूल पर काम कर रहा है।
एक नए प्रोसेस पर काम कर रहा है जहां पर जितने भी डिपार्टमेंट हैं उनको एक पोर्टल पर जोड़ा जा रहा है।
यानी कि आधार के अपडेट पोर्टल पर उनको इंटीग्रेट किया जा रहा है।
इससे बेनिफिट यह मिलेगा कि आने वाले दिनों के अंदर जब नई सर्विस आ जाएगी तो डिजिटल तरीके से डॉक्यूमेंट अपने यहां पर वेरीफाई करा सकते हो, फिजिकल डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं रहेगी।
Digilocker जैसा डिजिटल मॉडल
जहां पर अगर आपको करेक्शन करना है जैसे कि आपके पासपोर्ट पर आपका नाम सही है या फिर आपका बर्थ सर्टिफिकेट है उस पे आपकी जो डेट ऑफ़ बर्थ है वो सही है और आपको अपने आधार कार्ड पर लाना है तो डिजिटल तरीके से अपना जो ऑथेंटिकेशन है आप ऑनलाइन तरीके से कर दोगे।
यानी कि डॉक्यूमेंट नंबर एंटर करोगे और वेरिफिकेशन आपका डिजिटल तरीके से हो जाएगा।
लेकिन फिलहाल जब तक यह प्रक्रिया टेस्टिंग फेज में है, तब तक करेक्शन की फैसलिटी आपको आधार सेंटर पर मिलेगी।
यानी कि मोबाइल नंबर उनके कहने के अनुसार घर बैठे चेंज किया जा सकता है, लेकिन नेम या डेट ऑफ बर्थ को चेंज करना है तो आपको आधार सेवा केंद्र से ही कराना होगा।
कोर्ट की सलाह और आधार सेवा केंद्रों की समस्या
हालांकि रिसेंटली कोर्ट ने भी यूआईडीए को ऐसा कहा है कि आधार को अपडेट करने की जो प्रक्रिया है उसको पहले से और भी आसान और सुगम बनाया जाए जिससे कि नागरिकों को कोई परेशानी ना हो।
आधार सेवा केंद्र पर काफी लाइनें लग जाती हैं क्योंकि इनकी संख्या कम हो चुकी है और नागरिकों को काफी समस्या फेस करनी पड़ती है।









