Voter ID Card Correction Online
Voter ID Card Correction Online का नया तरीका
आज हम देखने वाले हैं कि Voter ID Card के अंदर हमें करेक्शन ऑनलाइन कैसे करना है।
इसका जो प्रोसेस है पहले से बिल्कुल ही बदल चुका है।
क्योंकि Voter ID Card के अंदर करेक्शन करने के लिए अभी ई-साइन का फीचर लागू हो चुका है। तो अब आपको नए तरीके से ही फॉर्म को भरना होगा।
कौन-कौन से करेक्शन आप कर सकते हो
- अगर आप अपने वोटर आईडी कार्ड के अंदर अपने नेम में कुछ करेक्शन करना चाहते हो, फादर नेम या फिर हस्बैंड नेम में कुछ करेक्शन करना है,
- अपना पता आपको अपडेट करना है या फिर अपनी फोटो को आपको चेंज करना है, डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करना है, तो यह सारी करेक्शन आप कर पाओगे।
- वोटर आईडी कार्ड के अंदर करेक्शन होने के बाद में आपको एक नया पीवीसी वोटर आईडी कार्ड वो भी फ्री के अंदर मिल जाएगा।
How To Correct Voter ID Card Online Process
करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आपको अपना जो ब्राउज़र है वह ओपन करना है।
यहां पर आपको सर्च करना है Voter ECI। फिर सामने गवर्नमेंट की जो ऑफिशियल वेबसाइट आएगी।
अब यहां पर करेक्शन करने के लिए आपको ऑप्शन दिया गया Correction Of Entries।
- लेकिन इस फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले लॉगिन करना होगा।
- अगर पहली बार आ रहे हैं तो साइन अप करना होगा।

- मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, ईमेल आईडी ऑप्शनल है।
- कैप्चा कोड दर्ज करना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना नेम, फर्स्ट नेम, लास्ट नेम फिल करना है और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।
- ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करेंगे तो लॉगिन आईडी बन जाएगी।
- इसके बाद लॉगिन में मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करना है।
Form 8 भरने की प्रक्रिया
वोटर कार्ड के अंदर करेक्शन करने के लिए फॉर्म नंबर 8 भरना है।
1. यहां आपको पूछा जाता है कि करेक्शन किसके वोटर आईडी कार्ड के अंदर करना चाहते हो।
2. अगर खुद के कार्ड में करेक्शन करना है तो सेल्फ वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है, EPIC नंबर दर्ज करके सबमिट करना है।
3. पुराना रिकॉर्ड यहां फच होकर आ जाएगा। पार्ट नंबर, सीरियल नंबर भी ऑटोमेटिक आ जाता है।
4. Correction के ऑप्शन चुनना,चार ऑप्शन दिखाए जाते हैं।
5. अगर लोकेशन बदलनी है तो 1st वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
6. अगर नाम, पता, डेट ऑफ़ बर्थ, फादर नेम या फोटो चेंज करना है तो सेकंड वाला ऑप्शन चुनना है।
7. यहां रेड कलर से मैसेज दिखता है कि ईसाइन करना होगा।
इसलिए आधार से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
आधार नंबर जोड़ना
- अब फॉर्म में आधार नंबर दर्ज करना है।
- कम्युनिकेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी है।
- नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
कौन-कौन से परिवर्तन कर सकते हो
- नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, रिलेशन टाइप, रिलेटिव नेम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, फोटो—इनमें से करेक्शन करने हैं तो सेलेक्शन करना है।
2. एक बार में केवल चार करेक्शन की लिमिट है।
3. जैसे नाम, एड्रेस, फोटो, रिलेटिव नेम—ये चार हो सकते हैं।
4. लेकिन मोबाइल नंबर या डीओबी उसी केस में नहीं चेंज कर पाओगे।
नाम और अन्य विवरण बदलना
- नाम बदलने के लिए नया नेम फर्स्ट नेम, मिडिल नेम, सरनेम के साथ दर्ज करना है।
- हिंदी लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही नाम ऑटोमेटिक कॉपी हो जाता है।
- अगर सही नहीं आता तो कीबोर्ड से मैनुअली टाइप कर सकते हो।
- डेट ऑफ़ बर्थ बदलना है तो नई डेट सेलेक्ट करनी है।
- मोबाइल नंबर अपडेट करना है तो ऑप्शन आ जाएगा।
फोटो अपलोड करना
1. फोटो चेंज करना है तो मैक्स 2 MB JPG/JPEG फोटो अपलोड करनी है।
2. डायमेंशन 4.5×3.5 से.मी. होना चाहिए।
3. फोटो को ज़ूम और रोटेट कर सकते हो।
4. डॉक्यूमेंट अपलोड करना
5. नेम, DOB, एड्रेस जैसी जानकारी बदलने पर डॉक्यूमेंट चाहिए।
6. लिस्ट में से डॉक्यूमेंट चुनकर अपलोड करना है।
Declaration और प्रीव्यू
- डिक्लेरेशन में डेट पहले से आती है।
- प्लेस में वर्तमान शहर दर्ज करना है।
- कैप्चा दर्ज करना है और प्रीव्यू एंड सबमिट पर क्लिक करना है।
- सारी जानकारी मिलान करने के बाद सबमिट करना है।
eSign प्रक्रिया
1. सबमिट करते ही ईसाइन का ऑप्शन आएगा।
2. आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या यूआईडी टोकन से ऑथेंटिकेशन करना है।
3. ओटीपी दर्ज करना है।
4. eSign कंप्लीट होते ही रेफरेंस नंबर जनरेट हो जाएगा।
5. पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हो।
Correction Status और समय सीमा
7–10 दिन में करेक्शन हो जाते हैं, लेकिन मैक्सिमम टाइम 3 महीने तक का होता है।मोस्टली करेक्शन 1 महीने के अंदर हो जाते हैं।
नोटिफिकेशन मैसेज आता है। ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस ऑप्शन से रेफरेंस नंबर डालकर स्टेटस देख सकते हो।
Final Process
इस तरीके से आप अपने वोटर आईडी कार्ड के अंदर खुद से ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हो। करेक्शन होने के बाद आपको मैसेज के माध्यम से नोटिफिकेशन आ जाएगा।
FAQs
-
वोटर आईडी कार्ड के अंदर करेक्शन करने के लिए ईसाइन क्यों जरूरी है?
क्योंकि वोटर आईडी कार्ड के अंदर करेक्शन करने के लिए अभी ईसाइन का फीचर लागू हो चुका है।
-
कितने करेक्शन एक बार में किए जा सकते हैं?
एक बार में करेक्शन मैक्सिमम चार ही कर सकते हो।
-
करेक्शन के लिए कौन सा फॉर्म भरना होता है?
वोटर कार्ड के अंदर करेक्शन करने के लिए फॉर्म नंबर 8 भरना होता है।
-
फोटो अपलोड करने का साइज कितना होना चाहिए?
मैक्सिमम 2 MB और JPG/JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए।
-
करेक्शन होने में कितना समय लगता है?मोस्टली करेक्शन 1 महीने तक की डेट के अंदर हो जाते हैं।
Download Adhar Card Without OTP









