2002 Voter List Online Download
SIR Program में 2002 वाली वोट लिस्ट की जरूरत
निर्वाचन आयोग के एसआईआर प्रोग्राम में सभी को 2002 वाली वोट लिस्ट की जरूरत पड़ रही है।
आज यही जानते हैं कि 2002 वाली वोट लिस्ट आप ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, वो भी सिर्फ 1 मिनट में।
2002 Voter List Online Download करें
इसके लिए आप अपने फोन या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करेंगे। Google पर आएंगे और वोटर लिस्ट 2002 राजस्थान लिख के सर्च करेंगे।
अगर आप अदर स्टेट से हो तो उसका प्रोसेस भी आपको बताया जाएगा।
यह लिख के सर्च करने के बाद सबसे ऊपर आपको वेबसाइट मिल जाएगी।
वेबसाइट ओपन करने के बाद का इंटरफेस
इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इंटरफेस आएगा जिसमें राजस्थान मतदाता सूची लिखा हुआ है।
सबसे पहले आप अपना जिला सेलेक्ट करेंगे। उसके बाद आप अपनी विधानसभा सेलेक्ट कर लेंगे।
फिर भाग संख्या सेलेक्ट करेंगे।
अगर आपको भाग संख्या पता नहीं है तो आप अपने गांव का चुनाव, क्षेत्र का चुनाव, चक का चुनाव ध्यान से देखेंगे तो मिल जाएगा।
कैप्चा कोड दर्ज करके लिस्ट देखना
इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करेंगे और देखें पर क्लिक करेंगे। देखें पर क्लिक करते ही अगर कोई पॉपअप अलऊ करने के लिए बोला जाता है तो आप पॉपअप अलऊ कर दीजिए।
फिर दोबारा कैप्चा कोड दर्ज करके देखें पर क्लिक करेंगे तो एक पीडीएफ आपके सामने आ जाएगी।
पीडीएफ में दिखने वाली जानकारी
इस पीडीएफ में कंप्लीट डिटेल दी होती है जिसमें आप भाग संख्या, क्रम संख्या, मकान संख्या, मतदाता का नाम, संबंध और संबंधी का नाम, पिता पति का नाम, जेंडर, आयु और आगे वोटर कार्ड नंबर भी देख सकते हैं।
इसी तरह से आप इस वोट लिस्ट को निकाल सकते हैं।
यहां डाउनलोड का ऑप्शन है और आप डायरेक्ट प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
सभी जिला और क्षेत्र के लिए सेम प्रोसेस
आप राजस्थान की वोट लिस्ट बहुत आसानी से ऑनलाइन चुटकियों में डाउनलोड कर सकते हैं।
आपका जो भी जिला हो, आपका जो भी क्षेत्र हो, वह आप इसी हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं।
सभी के लिए सेम ही प्रोसेस है।
[ What Is SIR Program ? Step By Step Full Information 2025 ]










